केदारनाथ में बनेंगे बॉयो टॉयलेट

  1. Home
  2. Uttarakhand

केदारनाथ में बनेंगे बॉयो टॉयलेट

देहरादून में आपदा प्रबंधन के हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी ने केदारनाथ में 87 बॉयो डायजेक्टर शौचालय बनाए जाने का फैसला लिया। साथ ही लिंचैली में बीएसएनएल 37 लाख रूपये से बीटीएस टावर लगाए जाने को भी मंजूरी दी। बैठक में


केदारनाथ में बनेंगे बॉयो टॉयलेट

केदारनाथ में बनेंगे बॉयो टॉयलेटदेहरादून में आपदा प्रबंधन के हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी ने केदारनाथ में 87 बॉयो डायजेक्टर शौचालय बनाए जाने का फैसला लिया। साथ ही लिंचैली में बीएसएनएल 37 लाख रूपये से बीटीएस टावर लगाए जाने को भी मंजूरी दी। बैठक में फैसला हुआ कि यूजेवीएनएल सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 11 केवीए का हाईटेंशन केबिल भूमिगत बिछायेगा। जबकि ट्रेक रूट, घाट, शेल्टर, टूरिस्ट कियास्क सहित अन्य सृजित होने वाली परिसम्पत्तियों के रख-रखाव के लिए उनके हस्तांतरण का फैसला अगली एचपीसी बैठक में किया जायेगा।

वहीं मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कमेटी ने कुछ विभागों के कार्य परिवर्तन के प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ ही उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम को उर्गम, पिलंगाड और मनेरीभाली जल विद्युत परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि देने का भी अनुमोदन किया। कमेटी ने मत्स्य विभाग को तलवाड़ी (चमोली) में 51 लाख रूपये से हैचरी बनाने, सिंचाई विभाग को बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 2.40 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि, पशुपालन को बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी की योजनाओं के लिए 6.29 करोड़ रूपये के अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिलाधिकारी को विभागाध्यक्ष का अधिकार दिया गया। साथ ही फैसला लिया गया कि अभी तक सोनप्रयाग से केदारनाथ तक उपलब्ध इंट्रानेट नेटवर्क का विस्तार रूद्रप्रयाग मुख्यालय तक किया जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे