घर का सपना होगा पूरा, ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट देगी सरकार

  1. Home
  2. Dehradun

घर का सपना होगा पूरा, ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट देगी सरकार

उत्तराखंड सरकार गरीब बेघर लोगों को सस्ता घर मुहैया कराएगा। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को सिर्फ ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट उपलब्ध कराएगी। गरीबों को घर रियायती दरों पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकारी भूमि पर ही आवास तैयार किए जा सकेंगे। इसके लिए नगर निकायों समेत ग्राम सभाओं


घर का सपना होगा पूरा, ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट देगी सरकार

घर का सपना होगा पूरा, ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट देगी सरकारउत्तराखंड सरकार गरीब बेघर लोगों को सस्ता घर मुहैया कराएगा। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को सिर्फ ढ़ाई लाख रुपए में फ्लैट उपलब्ध कराएगी। गरीबों को घर रियायती दरों पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकारी भूमि पर ही आवास तैयार किए जा सकेंगे। इसके लिए नगर निकायों समेत ग्राम सभाओं से जमीन जुटाने की तैयारी है।

सरकारी भूमि पर तैयार होने वाले ईडब्ल्यूएस फ्लैट पर प्रति फ्लैट पांच लाख रूपए का खर्चा आएगा। इसके लिए डेढ़ लाख रूपए सब्सिडी केंद्र सरकार से हाउसिंग फॉर ऑल के तहत जुटाई जाएगी। एक लाख के करीब सब्सिडी राज्य सरकार देगी। इस तरह ईडब्ल्यूएस के तहत 30 वर्ग मीटर का फ्लैट, जिसकी कीमत पांच लाख रूपए होगी, वह फ्लैट गरीबों को महज ढ़ाई लाख रुपये में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

किसको मिलेगा फ्लैट ? | ये फ्लैट उस व्यक्ति को मिलेगा जिसके पास देश में कहीं भी अपने नाम पर आवास न हो और उसकी सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक न हो।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में करीब 80 हजार लोगों के पास आवास उपलब्ध नहीं है। सूडा की ओर से राज्य में किए गए सर्वे में ये आंकड़ा सामने आया है। हाउसिंग फॉर ऑल योजना में राज्य सरकार की तरफ से तीन हजार आवास का प्रस्ताव फिलहाल केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है, जिसमें 2200 आवास मंजूर भी हो चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे