बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में 3500 पदों पर भर्ती की तैयारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में 3500 पदों पर भर्ती की तैयारी

हल्द्वानी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागो में 3500 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास की भी कई घोषणाएं की। नैनीताल जिले के कालाढूंगी में आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कृषि विषय खोलने


हल्द्वानी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागो में 3500 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास की भी कई घोषणाएं की।

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कृषि विषय खोलने की, क्षेत्र में तमाम पेयजल योजना, बिजली के पोल लगाने, सड़कें बनाने सहित करीब 25 घोषणाएं  की। पंत यहां बतौर सीएम के प्रतिनिधि मौजूद थे।

वित्त मंत्री ने कहा, 3500 नौकरियों के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। साथ कर्ज में डूबे उत्तराखंड में विकास के लिए 15 करोड़ 57 हजार रुपये की आय अर्जित की जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुखार के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे