जल्द होगा मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण

  1. Home
  2. Dehradun

जल्द होगा मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण

उत्तराखंड मलिन बस्ती सुधार समिति की प्रारम्भिक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के नगर निकायों में 582 चिन्हित मलिन बस्तियों हैं। अधिसूचित मलिन बस्तियों की संख्या 278 है तो अनाधिसूचित मलिन बस्तियों की संख्या 242 है। जबकि मलिन बस्तियों में कुल भवनों की संख्या 1,53,174 और मलिन बस्तियों में निवासरत कुल जनसंख्या 7,71,585 है। मलिन बस्तियों


उत्तराखंड मलिन बस्ती सुधार समिति की प्रारम्भिक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के नगर निकायों में 582 चिन्हित मलिन बस्तियों हैं। अधिसूचित मलिन बस्तियों की संख्या 278 है तो अनाधिसूचित मलिन बस्तियों की संख्या 242 है। जबकि  मलिन बस्तियों में कुल भवनों की संख्या 1,53,174 और मलिन बस्तियों में निवासरत कुल जनसंख्या 7,71,585 है।

मलिन बस्तियों की स्थिति के अनुसार 55 प्रतिशत पक्के मकान हैं, 16 प्रतिशत कच्चे मकान हैं जबकि 29  प्रतिशत अर्द्धपक्के मकान हैं। वहीं  43 प्रतिशत बस्तियां नदी-नालों के किनारे पर स्थित हैं जबकि 19 प्रतिशत बस्तियां आपदाग्रस्त भूमि पर है।

रिपोर्ट के अनुसार 44 प्रतिशत मलिन बस्तियां निजी भूमि पर है, 36 प्रतिशत मलिन बस्तियां निकाय की भूमि पर हैं जबकि 20 प्रतिशत मलिन बस्तियां राज्य अथवा भारत सरकार की भूमि पर स्थित हैं।

राज्य की नगर निकायों में स्थित मलिन बस्तियों की समस्याओं के अध्ययन एवं कार्ययोजना गठित किये जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विधायक राजकुमार की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय मलिन बस्ती सुधार समिति की प्रारम्भिक रिपोर्ट के बाद सरकार जल्द ही इन मलिन बस्तियों के  विनियमितीकरण पर फैसला लेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे