शहादत को सलाम | कुलगाम में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

शहादत को सलाम | कुलगाम में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

उत्तराखंड का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 घायल हुए हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया। चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से दो राइफल


शहादत को सलाम | कुलगाम में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

उत्तराखंड का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 घायल हुए हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया। चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से दो राइफल और गोला बारूद भी बरामद किया गया।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के नोपारा गांव में हुई। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद रविवार सुबह स्पेशल फोर्स, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान गांव पहुंचे और जिस घर में आतंकी छिपे थे उसे घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की और 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।

शहादत को सलाम | कुलगाम में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल
आतंकियों की फायरिंग में उत्तराखंड के लाल लांस नायक रघुवीर सिंह और अहमदाबाद के लांस नायक गोपाल सिंह बडोदिया शहीद हो गए।

शहीद लांस नायक रघुवीर सिंह की उम्र 31वर्ष थी और वे चमोली जिले की गैरसैंण तहसील के मखोली गांव के रहने वाले थे। शहीद लांस नायक रघुवीर सिंह अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे