शहादत को सलाम | देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

  1. Home
  2. Dehradun

शहादत को सलाम | देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

नौशेरा (जम्मू-कश्मीर) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर के दौरान उत्तराखंड के एक और जवान ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी विकास गुरुंग आतंकियों के साथ हुर्इ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। विकास गोरखा राइफल में सिपाही के पद


नौशेरा (जम्मू-कश्मीर) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर के दौरान उत्तराखंड के एक और जवान ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी विकास गुरुंग आतंकियों के साथ हुर्इ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। विकास गोरखा राइफल में सिपाही के पद पर तैनात थे। विकास के पिता रमेश गुरुंग सेना से सेवानिवृत्त है। जबकि उनका छोटा भाई निरंजन भी भारतीय सेना में तैनात है।

शनिवार सुबह नौ बजे बजे सेना मुख्यालय से विकास के परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

इससे पहले बांदीपुरा बॉर्डर पर बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के मानवेंद्र भी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे, जिन्हें आज ही अंतिम विदाई दी गई थी।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, पंचतत्व में वीलीन हुए शहीद मानवेन्द्र

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

शहादत को सलाम | आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और जवान शहीद

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे