सुकमा में नक्सली हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

सुकमा में नक्सली हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद

शनिवार सुबह रोड ओपनिंग के लिए निकले सीआरपीएफ 219 बटालियन के जवानों की टुकड़ी पर हुए नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो घायल हैं जिनका उपचार रायपुर में चल रहा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost उत्तराखंड का लाल शहीद |


सुकमा में नक्सली हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद

शनिवार सुबह रोड ओपनिंग के लिए निकले सीआरपीएफ 219 बटालियन के जवानों की टुकड़ी पर हुए नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो घायल हैं जिनका उपचार रायपुर में चल रहा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

उत्तराखंड का लाल शहीद | शहीद जवानों में उत्तराखंड का एक लाल भी शामिल है। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के रोपेरा गांव के निवासी हीरा बल्लभ भट्ट भी इश जवानों की टुकडी में शामिल थे। हीरा बल्लभ सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर थे।

सुकमा में नक्सली हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद

कब हुआ हमला | शनिवार को भेज्जी में भरने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंचने वाले व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए वहां तैनात सीआरपीएफ 219 बटालियन के कैंप से 60 जवानों की टुकड़ी रोड ओपनिंग के लिए सुबह आठ बजे निकली थी। जवान तीस-तीस की संख्या में दो भागों में बंटकर कोत्ताचेरू की तरफ बढ़ रहे थे।

एक टुकड़ी सड़क के रास्ते आगे बढ़ रही थी तो दूसरी जंगल के रास्ते। जंगल के रास्ते कोत्ताचेरू की तरफ बढ़ रही जवानों की टुकड़ी नक्सली एंबुश में फंस गई। इससे पहले की जवान कुछ समझ पाते माओवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सलियों की तरफ से हुए अंधाधुंध फायरिंग में जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस गोलीबारी में एक दर्जन से ज्यादा जवान चपेट में आ गए। इनमें से 11 मौके पर ही शहीद हो गए। तीन घायल जवानों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नक्सली जवानों से दो रेडियो सेट व 11 ऑटोमेटिक हथियार भी लूटकर ले गए हैं। इनमें इंसास व एके -47 एसाल्ट राइफलें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में सीआरपीएफ के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुखी हूं। शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजन के प्रति संवेदना। प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। उन्होंने कहा, ‘हमंत्री राजनाथ सिंह जी से सुकमा के हालात पर बात की है. वह हालात का जायजा लेने सुकमा जा रहे हैं।’ नक्सलवादियों ने आज माओवाद से प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सड़क खोलने वाले काफिले पर हमला किया, जिसमें 12 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए।

शहीदों जवानों के नाम

  1. जगजीत सिंह, एसआई- कोटला सर्फ, बटाला सदर, गुरदासपुर, पंजाब
  2. हीरावल्लभ भट्ट, एएसआई- रोपेरा, नैनीताल, उत्तराखंड
  3. नरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई- बाकमंडल, दरभंगा, बिहार
  4. प्रेमदास रामदास मेंधे, हेड कांस्टेबल- सोनोरा ढोक, वर्धा, महाराष्ट्र
  5. जगदीश प्रसाद बिश्नोई, हेड कांस्टेबल- नोखा, बीकानेर, राजस्थान
  6. के शंकर, आरक्षक- कालुमरम, विल्लुपुरम, तमिलनाडु
  7. रामपाल सिंह यादव, आरक्षक- परौर, छिब्रामऊ, कन्न्ौज, उत्तरप्रदेश
  8. नंदकुमार आत्रम, आरक्षक- बोरदा, चंद्रपुर, महाराष्ट्र
  9. गोरखनाथ, आरक्षक- बुधेपुर,चन्दौली, उत्तरप्रदेश
  10. मंगेश पांडेय, आरक्षक- तुमसर, भंडारा, महाराष्ट्र
  11. सुरेश कुमार, आरक्षक- सुनही, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
  12. सतीश चंद्र वर्मा, आरक्षक- धरौली मधुपुर, प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश

घायल जवान

  1. जयदेव परमानिक, आरक्षक
  2. सलीम जगल, आरक्षक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे