नोटबंदी से बेटी की शादी में मुश्किल, फिर भी हैं PM मोदी के कायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

नोटबंदी से बेटी की शादी में मुश्किल, फिर भी हैं PM मोदी के कायल

नोटबंदी से आम जनता परेशान है लेकिन नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले से वे खुश हैं। विदेशों में रह रहे एक भारतीय अपनी इस परेशानी के बावजूद मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। जापान के एक होटल में काम करने वाले उत्तरकाशी जिले के ग्राम हुल्डियान (पट्टी गाजणा) निवासी कमल सिंह की बेटी


नोटबंदी से आम जनता परेशान है लेकिन नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले से वे खुश हैं। विदेशों में रह रहे एक भारतीय अपनी इस परेशानी के बावजूद मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

जापान के एक होटल में काम करने वाले उत्तरकाशी जिले के ग्राम हुल्डियान (पट्टी गाजणा) निवासी कमल सिंह की बेटी की 24 नवंबर को शादी है।

कमल सिंह जब जापान से  नवंबर को भारत आए तो उनके सामने नोटबंदी की समस्या खड़ी हुई। हरिद्वार में रहने वाले लड़के वालों ने नोटबंदी के चलते उत्तरकाशी बारात ले जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद कमल ने हरिद्वार में रह रहे अपने भाई के यहां से शादी की रस्म निभाने का फैसला लिया।

कमल कहते हैं कि ‘हरिद्वार में भी मुसीबत कदम-कदम पर साथ चलती रही। टेंट, कैटरिंग का सामान आदि बुक कराने के लिए छोटे नोट या नई करंसी की आवश्यकता थी। ऐसे में भाई के पड़ोसी देवेंद्र नेगी, सुभाष चौहान व कोमल सिंह ने बैंक की लाइन में लगकर पैसे बदलवाए तब जाकर कुछ राहत मिली।

24 नवंबर को बिटिया की शादी की रस्में पूरी होने तक उन्हें और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इसका अंदाजा कमल को है लेकिन इसके बाद भी वे नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ कमल सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईमानदारी पूर्वक निर्णय लिया है, जिसमें मेरा परिवार प्रधानमंत्री के साथ है।

कमल सिंह को इस बात का मलाल जरूर है कि वह अपनी बेटी की विदाई अपनी जन्मभूमि से नहीं कर पा रहे, लेकिन वे कहते हैं कि राष्ट्र की चिंता इससे भी बड़ी है , देर-सबेर इस निर्णय से देश विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे