मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सस्पेंड किया, शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सस्पेंड किया, शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंची शिक्षिका के सस्पेंशन के बाद अब उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने उनसे संपर्क किया है। फोन पर शिक्षिका से बात करने के बाद शिक्षामंत्री ने तीन जुलाई को उनसे मिलकर समस्या का समाधान निकालने का


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंची शिक्षिका के सस्पेंशन के बाद अब उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने उनसे संपर्क किया है। फोन पर शिक्षिका से बात करने के बाद शिक्षामंत्री ने तीन जुलाई को उनसे मिलकर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

शिक्षिका उत्तरा ने कहा कि मुझे शिक्षामंत्री का फोन आया। उन्होंने कहा कि वह मुझसे तीन जुलाई को मिलेंगे और मेरी समस्या का समाधान करेंगे। शिक्षिका ने कहा कि जब मैंने उन्हें बताया कि शिक्षा विभाग ने मेरे साथ कितना अन्याय किया तो उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी।

गौरतलब है कि शिक्षिका बीते गुरुवार को सीएम दरबार में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंचीं थीं। शिक्षिका को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी मांग रखी। शिक्षिका ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बीजेपी के नारे को लेकर भी सीएम के सामने तंज कस दिया। यहीं से सीएम रावत भड़क गए। दोनों के बीच तू तू-मैं मैं बढ़ता गया। सीएम ने भी ‘इसे तुरंत सस्पेंड करो और बाहर निकालो’ का आदेश जारी कर दिया था।

खुलासा | प्रमोशन के बावजूद नहीं हुआ था CM रावत की पत्नी का तबादला

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे