उत्तराखंड में विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, वेतन में सौ फीसदी बढ़ोत्तरी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, वेतन में सौ फीसदी बढ़ोत्तरी

गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में विधायकों और मंत्रियों को बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों और मंत्रियों के वेतन में सौ फीसदी बढ़ोत्तरी का विधेयक पास कर दिया गया। एक अप्रैल से विधेयक की शर्तें लागू होंगी। शनिवार को गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में


गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में विधायकों और मंत्रियों को बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों और मंत्रियों के वेतन में सौ फीसदी बढ़ोत्तरी का विधेयक पास कर दिया गया। एक अप्रैल से विधेयक की शर्तें लागू होंगी।

शनिवार को गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध(संशोधन विधेयक 2018) रखा गया था। सोमवार को यह विधेयक सदन में पास कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, विधायकों का वेतन अब दस हजार से बढ़कर तीस हजार, भत्ता 60 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख, चालक भत्ता डेढ़ हजार से 12 हजार, ईंधन रेलवे कूपन दो लाख 70 हजार से तीन लाख 25 हजार हो गया है। वहीं दैनिक भत्ता दो हजार से तीन हजार, सचिव भत्ता दो हजार से 12 हजार कर दिया गया है।

वहीं अब प्रदेश में मंत्रियों का वेतन 45 हजार से बढ़कर 90 हजार हो गया है। साथ ही भत्त्ता 42 से 84 हजार हो गया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष का वेतन अब 54 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे