भूख से मौत | सरकार पर बरसे किशोर,कहा- ऐसी घटना उत्तराखंड पर कलंक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

भूख से मौत | सरकार पर बरसे किशोर,कहा- ऐसी घटना उत्तराखंड पर कलंक

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया तहसील के खजुरानी में 17साल की किशोरी की कथित तौर पर भूख से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट किशोर ने इसका ठीकरा राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के सिर


भूख से मौत | सरकार पर बरसे किशोर,कहा- ऐसी घटना उत्तराखंड पर कलंक

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया तहसील के खजुरानी में 17साल की किशोरी की कथित तौर पर भूख से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

किशोर ने इसका ठीकरा राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के सिर फोड़ते हुए कहा कि ये प्रदेश सरकार की लापरवाही है और ऐसी घटना उत्तराखण्ड पर कलंक है।

किशोर ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल को खजुरानी गांव भेज कर पीड़ित परिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सहायता राशि पहुंचाई है।

भूख से मौत | सरकार पर बरसे किशोर,कहा- ऐसी घटना उत्तराखंड पर कलंक

राज्य सरकार पर बरसते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों को न पेंशन और न ही सस्ता गल्ले से मिलने वाला अनाज मिल पा रहा है। गरीब लोगों की भूख से मौत पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भूख से मौत देवभूमि उत्तराखण्ड पर काला धब्बा है। प्रदेश में जिस तरह की घटनायें हो रही है वह राज्य सरकार की एक माह की अकर्मण्यता के नतीजे हैं। मानवीय भूलों के कारण यदि किसी के घर का चिराग बुझ जाये तो यह चिन्तनीय विषय है, सरकार को इस सम्बन्ध में समुचित कदम उठाने चाहिए।

किशोर ने कहा कि सरकार में जनसरोकार के मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता का नितांत अभाव। उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि इस तरह की उदासीनता से उत्तराखण्ड की संस्कृति, सभ्यता की रक्षा हो पायेगी ?

गौरतलब है कि इससे हले पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री का दावा है कि राज्य में भूख से किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई है।

अल्मोड़ा में भूख से तड़पकर मर गई 17 साल की सरिता !

भूख से लड़की मौत पर बोले CM- किसी की मौत भूखमरी से नहीं हुई

दिव्यांग बालिका की भूख से हुई मृत्यु हृदय विदारक: हरीश रावत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे