सब्सिडी छोड़ने को आगे आ रहे है उत्तराखंड के वासी

  1. Home
  2. Dehradun

सब्सिडी छोड़ने को आगे आ रहे है उत्तराखंड के वासी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गरीब तक रसोई गैस पहुंचाने में उत्तराखंड के गैस उपभोक्ता दरियादिली दिखा रहे हैं। इस नेक काम में दून के उपभोक्ता अव्वल हैं। वहीं गैस सब्सिडी त्यागने में हरिद्वार जिला दूसरे और ऊधम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश में तीनों गैस कंपनियों के करीब 18 लाख कनेक्शन धारक हैं। इनमें से


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गरीब तक रसोई गैस पहुंचाने में उत्तराखंड के गैस उपभोक्ता दरियादिली दिखा रहे हैं। इस नेक काम में दून के उपभोक्ता अव्वल हैं। वहीं गैस सब्सिडी त्यागने में हरिद्वार जिला दूसरे और ऊधम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

प्रदेश में तीनों गैस कंपनियों के करीब 18 लाख कनेक्शन धारक हैं। इनमें से एक लाख 46 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ दी है। वर्ष-2015 में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब की रसोई में गैस जोड़ने के मकसद से गिव इट अप योजना शुरू की थी। इसके तहत सरकार ने आर्थिक रूप से सक्षम गैस उपभोक्ताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी।

सरकार इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर रही है। सरकार की इस पहल का काफी असर प्रदेश के गैस उपभोक्ताओं पर पड़ा है। उत्तराखंड में इंडेन, बीपी व एचपी गैस कंपनियों के 18 लाख के करीब गैस कनेक्शन हैं।

योजना शुरू होने के बाद से प्रदेश के एक लाख 46 हजार से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ दी है। इस मामले में देहरादून के उपभोक्ता पहले स्थान पर हैं। दून के 38 हजार से अधिक उपभोक्ता गैस सब्सिडी त्याग चुके हैं।

वहीं हरिद्वार जिले के 28 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी त्याग दी है। यहां ढाई लाख के करीब उपभोक्ता हैं। 15 हजार 364 के आंकड़ों के साथ ऊधमसिंह नगर तीसरे स्थान पर है।

अधिकारियों के मुताबिक सब्सिडी छोड़ने वाले सबसे ज्यादा लोग शिक्षक, प्रोफेसर, डाक्टर, उच्च अधिकारी, बड़े बिजनेस मैन हैं। वहीं मध्यम वर्ग के लोग भी सब्सिडी त्यागने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आने वाले दिनों यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद गैस कंपनी के अधिकारी जता रहे हैं।

गैस सब्सिडी त्यागने वाले उपभोक्ताओं की जिले अनुसार संख्या: देहरादून 38038 , हरिद्वार 28656, ऊधमसिंह नगर 15365, नैनीताल 14794,  पौड़ी 13112, टिहरी 7122, चमोली 6962, पिथौरागढ़ 6497, रुद्रप्रयाग 4211, अल्मोड़ा 4154, चम्पावत 3145, बागेश्वर 2372, उत्तरकाशी 2091

रसोई गैस उपभोक्ता सब्सिडी त्यागने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसका सीधा लाभ गरीब वर्ग को मिल रहा है। सरकार की ओर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश में एक लाख 46 हजार से अधिक रसोई गैस उपभोक्ता सब्सिडी त्याग चुके हैं। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे