मुख्यमंत्री रावत को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand

मुख्यमंत्री रावत को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हरीश रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले को उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला केशवानंद नौडियाल पौढ़ी-गढ़वाल का रहने वाला है और लुधियाना में किसी निजी कंपनी में काम करता था। गौरतलब है कि श्रीनगर कोतवाली के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री हरीश रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले को उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला केशवानंद नौडियाल पौढ़ी-गढ़वाल का रहने वाला है और लुधियाना में किसी निजी कंपनी में काम करता था। गौरतलब है कि श्रीनगर कोतवाली के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर मुख्यमंत्री हरीश रावत को जान से मारने की धमकी मिली थी। सर्विलांस से कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि लुधियाना के फॉकल प्वाइंट थाना क्षेत्र से फोन किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अऩुसार पौड़ी स्थित केशवानंद के गांव में कुछ लोगों ने उसका मकान जला दिया था। मकान जलाने वालों की उसने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। बाद में उसकी पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई, जिससे वह परेशान रहने लगा। जिसके बाद उसने सीधे श्रीनगर कोतवाली में फोन कर मुख्यमंत्री रावत को ही जान से मारने की धमकी दे डाली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे