आग बुझाते-बुझाते बुझ गई जिंदगी, सिपाही की गई जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

आग बुझाते-बुझाते बुझ गई जिंदगी, सिपाही की गई जान

उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग को बुझाने के दौरान चमोली में उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की जान चली गई। गौरतलब है कि उत्तराखंड के जंगलों में पर काबू पाने के लिए सेना, एनडीआरएफ के साथ उत्तराखंड के जवान भी लगे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नंदप्रयाग (चमोली) में


उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग को बुझाने के दौरान चमोली में उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की जान चली गई। गौरतलब है कि उत्तराखंड के जंगलों में पर काबू पाने के लिए सेना, एनडीआरएफ के साथ उत्तराखंड के जवान भी लगे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नंदप्रयाग (चमोली) में तैनात पुलिस जवान पंकज चौहान (26) खैनुरी में आयोजित जांती मेले में अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी में गया हुआ था। सायं पांच बजे मेले से लौटने के बाद सूचना मिलने पर पंकज भी चमोली कस्बे के समीप जंगल में लगी आग बुझाने के लिए गया। इस दौरान पंकज पहाड़ी से छिटके पत्थर की चपेट में आ गया। पत्थर लगने से पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाॅल ने चमोली जनपद में आग बुझाते समय पत्थर गिरने से घायल हुए  उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही पंकज चैहान पुत्र जयचन्द्र चैहान, निवासी देवलपट्टी श्रीनगर गढ़वाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होने स्वर्गीय चैहान के परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाॅल ने स्वर्गीय चैहान के परिजनो को 4 लाख रूपए मुआवजा देने तथा एक मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे