आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका, बढ़ेगा रोडवेज का किराया !

  1. Home
  2. Dehradun

आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका, बढ़ेगा रोडवेज का किराया !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] टीएसआर सरकार के 100 दिन पूरे होने की खुशी में उत्तराखंड परिवन निगम अपनी माली हालत सुधारने के लिए मुसाफिरों की जेब पर बढ़े किराए का उस्तरा चलाना चाहता है। इसके लिए निगम ने शासन को प्रस्ताव भी भेजा है। जिसमें 5 से 10 फीसदी किराया बढ़ाने की गुजारिश की गई


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] टीएसआर सरकार के 100 दिन पूरे होने की खुशी में उत्तराखंड परिवन निगम अपनी माली हालत सुधारने के लिए मुसाफिरों की जेब पर बढ़े किराए का उस्तरा चलाना चाहता है। इसके लिए निगम ने शासन को प्रस्ताव भी भेजा है। जिसमें 5 से 10 फीसदी किराया बढ़ाने की गुजारिश की गई है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

परिवहन निगम ने किराए में इजाफा करने के लिए शासन के सामने कई दलीले दी हैं। बढ़ते ईधन के दाम से लेकर महंगे होते स्पेयर पार्टस का हवाला दिया है। वहीं सेवानिवृत कार्मिकों की ग्रेच्युटी और एरियर के लिए करोंड़ों के भुगतान का रोना रोया है। तो पिछली सरकार में खरीदी गई बसों की किस्तों का भी जिक्र किया है।

निगम के अधिकारियों ने प्रस्ताव में कहा है कि, घाटे के नर्क में समा रहे रोड़वेज को बचाने के लिए  यात्री किराया बढ़ाना जरूरी है। निगम पांच से 10 फीसदी तक बढ़ोत्तरी चाहती है। प्रस्ताव शासन के पाले में है अब देखना ये है कि शासन किराए में कितने फीसदी बढ़ोत्तरी की इजाजत परिवहन निगम को देता है।

बहरहाल बड़ा सवाल ये है कि बेशक परिवहन विभाग किराए में बढ़ोत्तरी करे। लेकिन उसकी एवज मे सेवाओं में भी तो इजाफा करे। उन लीकेज को बंद करे जिनकी वजह से रोड़वेज घाटे में हैं और मुसाफिर परेशान।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे