उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, चंपावत का रहा दबदबा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, चंपावत का रहा दबदबा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो गया। पूर्व मध्यमा का रिजल्ट 87.55 प्रतिशत रहा है। जबकि उत्तर मध्यमा का 93.68 छात्र पास हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में चंपावत के देवीधुरा स्थित वाराही देवी संस्कृत विद्यालय के छात्र ब्रजेश जोशी और केवल जोशी टॉपर रहे हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो गया। पूर्व मध्यमा का रिजल्ट 87.55 प्रतिशत रहा है। जबकि उत्तर मध्यमा का 93.68 छात्र पास हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में चंपावत के देवीधुरा स्थित वाराही देवी संस्कृत विद्यालय के छात्र ब्रजेश जोशी और केवल जोशी टॉपर रहे हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

संस्कृत शिक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने बताया कि पूर्व मध्यमा में 808 में से 714 छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट 87.55 प्रतिशत रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 2.98 फीसदी कम है। जबकि उत्तर मध्यमा का रिजल्ट पिछले साल से 3.97 बढ़कर 93.68 प्रतिशत रहा है।

टॉप-5 उत्तर मध्यमा

केवल जोशी (86.60), वाराही देवी संस्कृत विवि, देवीधुरा, चंपावत

आशीष कंसवाल (83.80), नेपाल संस्कृत महाविद्वालय, ऋषिकेश, देहरादून

किशन चंद्र सुयाल (82.80), वाराही देवी संस्कृत विवि, देवीधुरा, चंपावत

समीर गौड़ (82.20), बद्रीश कीर्ति संस्कृत विद्यापीठ, डिम्मर सिमली

चमोली मोहित शर्मा(80.40), कूर्मांचल एंग्लो संस्कृत विद्यालय, चंपावत

टॉप-5 पूर्व मध्यमा

ब्रजेश जोशी (87.00),वाराही देवी संस्कृत विवि, देवीधुरा, चंपावत

शुभम नैलवाल (85.40),शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय, मल्ली मानिला, अल्मोड़ा

भूपेश तिवारी (82.40), वाराही देवी संस्कृत विवि, देवीधुरा, चंपावत

विष्णु उनियाल(80.60), ऋषिकुल विद्यालय ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार

विकास चंद्र जोशी(70.80), वाराही देवी संस्कृत विवि, देवीधुरा, चंपावत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे