राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की तारीख बढ़ी

  1. Home
  2. Dehradun

राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की तारीख बढ़ी

शासन द्वारा जनहित में राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु अन्तिम तिथि का विस्तार 30 अप्रैल 2017 तक कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव उमाकान्त पंवार ने बताया कि पूर्व में राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु तिथि का विस्तार 31 मार्च 2014 तक किया गया था


शासन द्वारा जनहित में राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु अन्तिम तिथि का विस्तार 30 अप्रैल 2017 तक कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव उमाकान्त पंवार ने बताया कि पूर्व में राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु तिथि का विस्तार 31 मार्च 2014 तक किया गया था जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 तक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आवेदनपत्रों के निस्तारण हेतु अन्तिम तिथि में भविष्य में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। इस हेतु समस्त जिलाधिकारियों को 30 अप्रैल 2017 तक सभी पूर्व में प्राप्त लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के आदेश दे दिये गए हैं।
राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने आन्दोलनकारी चिन्हीकरण की तिथि अगले वर्ष 30 अप्रैल, 2017 तक बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया है।
उन्होने कहा कि सरकार के फैसले से राज्य के भीतर एवं दिल्ली एवं अन्य स्थानों के हजारों राज्य आन्दोलनकारियों को चिन्हित किया जा सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे