उत्तराखंड | राज्य ओलंपिक खेलों में 15 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने से रोका , ये है वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | राज्य ओलंपिक खेलों में 15 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने से रोका , ये है वजह

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) राज्य ओलंपिक खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में काशीपुर और हरिद्वार के पहलवानों के बीच विवाद हो गया। सोमवार को 31वीं वाहिनी पीएसी में कुश्ती प्रतियोगिता शाम को होनी थी। इसके लिए खिलाड़ी वजन करा रहे थे। इस पर दोनों जिलों के खिलाडिय़ों में विवाद हो गया। हरिद्वार के खिलाड़ियों ने काशीपुर से


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) राज्य ओलंपिक खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में काशीपुर और हरिद्वार के पहलवानों के बीच विवाद हो गया। सोमवार को 31वीं वाहिनी पीएसी में कुश्ती प्रतियोगिता शाम को होनी थी। इसके लिए खिलाड़ी वजन करा रहे थे। इस पर दोनों जिलों के खिलाडिय़ों में विवाद हो गया।  हरिद्वार के खिलाड़ियों ने काशीपुर से आए पहलवानों पर दूसरे राज्य का होने का आरोप लगाया। कुछ खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसमें एक खिलाड़ी मोहित को मामूली चोट भी आई।

मैच करा रहे अधिकारियों ने मामले की सूचना राज्य ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों को दी। मामले की जांच के बाद राज्य ओलंपिक संघ के सचिव ने 15 खिलाड़ियों को राज्य का निवास प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर खेल में प्रतिभाग करने से रोक दिया। इधर, कुश्ती करा रहे अधिकारियों ने इसकी सूचना ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों को दी। राज्य ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. डीके सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।


काशीपर के 15 पहलवानों से राज्य का निवास प्रमाण पत्र मांगा गया। जिसपर वह प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। इस कारण 15 पहलवानों को कुश्ती में भाग लेने से रोक दिया गया। राज्य ओलंपिक संघ के सचिव ने बताया कि नियमानुसार राज्य का खिलाड़ी ही ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहा था। इसकी जानकारी जब संघ को हुई तो सभी 15 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने से रोक दिया गया। राज्य ओलंपिक खेलों में सोमवार को पहली बार किसी खिलाड़ी को दो ग्रीन कार्ड दिखाए गए। मैच के निर्णायकों ने उसे फिर गलती करने पर मैच से बाहर करने की चेतावनी दी। इसके बाद खिलाड़ी शांत हुआ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे