तीन जून से शुरु होगी ‘उत्तराखंड सुपर लीग’

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

तीन जून से शुरु होगी ‘उत्तराखंड सुपर लीग’

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तीन जून से इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन होगा। उत्तराखंड एडवेंचर स्पोर्ट्स ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 14 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। एआईएफएफ के नियमों के तहत भाग लेने वाली टीम में 25 खिलाड़ी होंगे। टीम में चार


तीन जून से शुरु होगी ‘उत्तराखंड सुपर लीग’

तीन जून से शुरु होगी ‘उत्तराखंड सुपर लीग’उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तीन जून से इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन होगा। उत्तराखंड एडवेंचर स्पोर्ट्स ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 14 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। एआईएफएफ के नियमों के तहत भाग लेने वाली टीम में 25 खिलाड़ी होंगे। टीम में चार विदेशी खिलाड़ी और छह उत्तराखंड के खिलाड़ी रखने अनिवार्य हैं। बाकी पंद्रह खिलाड़ी देश के किसी भी राज्य से लिए जा सकते हैं। बाइचिंग भूटिया को उत्तराखंड सुपर लीग का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है जबकि फुटबालर मनीष मैठाणी इसके आइकन होंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले दून के पवेलियन, पुलिस लाइन, एमपी स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में होंगे।

ये टीम करेंगी प्रतिभाग

टिहरी लायंस, उत्तरकाशी ग्लेशियर, अल्मोड़ा बुरांश, बागेश्वर एफसी काफल, चमोली बुग्याल एफसी, चंपावत हिल्स, दून कैपिटल,  रेंजर्स-हरिद्वार गंगेज, नैनीताल एफसी लेक, पौड़ी प्लाटूंस, पिथौरागढ़ पैंथर्स, रुद्रप्रयाग मोनाल्स, ऊधमसिंह नगर वॉरियर्स और कार्बेट टाइगर्स

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे