चारधाम परियोजना | मुआवजा बांटने के लिए उत्तराखंड को 200 करोड़ रूपए देगा केंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम परियोजना | मुआवजा बांटने के लिए उत्तराखंड को 200 करोड़ रूपए देगा केंद्र

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमित घोष ने उत्तराखंड में चल रहे चारधाम और दूसरे राजमार्गों के निर्माण की सराहना की। कहा कि प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री और केंद्रीय सचिव युद्धवीर सिंह मलिक ने भी इस महीने के प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की थी। उन्होंने भरोसा


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमित घोष ने उत्तराखंड में चल रहे चारधाम और दूसरे राजमार्गों के निर्माण की सराहना की। कहा कि प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री और केंद्रीय सचिव युद्धवीर सिंह मलिक ने भी इस महीने के प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की थी।

उन्होंने भरोसा जताया कि इस तरह की तत्परता बनी रहे तो समय से परियोजना पूरी हो जाएगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में केंद्रीय संयुक्त सचिव के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रगति की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम आल वेदर रोड का कार्य टाइम फ्रेम तय करके किया जा रहा है। रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य में तेजी आई है। अब तक 11 सड़कों के टू लैनिंग का कार्य भी शुरू हो गया है।

संयुक्त सचिव ने विस्वास दिलाया कि मुआवजा बांटने के लिए धन की कमी नही होने दी  जाएगी। अगले महीने 200 करोड़ रुपये राज्य को दे दिए जाएंगे । आर्बिट्रेशन की वजह से जहां कार्य नही हो पा रहा है, वहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अपने व्यय पर अर्बिट्रेटिर नियुक्त करने की अनुमति देगा। राज्य सरकार मामलों को निपटाने के लिए सेवानिवृत्त जज, आईएएस की तैनाती कर सकेगी। वेतन, कार्यालय आदि व्यय का वहन भारत सरकार करेगी। बैठक में यूटिलिटी शिफ्टिंग, फारेस्ट क्लीयरेंस आदि पर भी चर्चा हुई ।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, निदेशक खनन विनय शंकर पांडेय, एन.एच.ए.आई, लोनिवि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे