उत्तराखंड में गोरक्षकों को जारी होंगे पहचान पत्र, दिया जाएगा ये खास नाम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में गोरक्षकों को जारी होंगे पहचान पत्र, दिया जाएगा ये खास नाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में गौ सेवा आयोग गोरक्षकों को पहचान पत्र जारी करेगा। ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। साथ ही अब गोरक्षकों को गोसंरक्षक के नाम से जाना जाएगा। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन एनएस रावत ने बताया, ‘प्रदेश में सभी गोरक्षक अब गोसंरक्षक के नाम से जाने जाएंगे। इसके साथ


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में गौ सेवा आयोग गोरक्षकों को पहचान पत्र जारी करेगा। ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। साथ ही अब गोरक्षकों को गोसंरक्षक के नाम से जाना जाएगा।

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन एनएस रावत ने बताया, ‘प्रदेश में सभी गोरक्षक अब गोसंरक्षक के नाम से जाने जाएंगे। इसके साथ ही सभी गोरक्षकों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा, ताकि गाय के नाम पर हिंसा करने वाले गुंड़ों से असली गोरक्षकों को अलग किया जा सके।’

रावत ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो साल पहले कही गई बात को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है। रावत ने कहा, ‘उन्होंने (पीएम मोदी) कहा था कि कुछ तत्व गाय के नाम पर हिंसा कर रहे हैं।’ साथ ही रावत ने कहा कि 13 में से छह जिलों में असली गोरक्षकों की पहचान की गई है और उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने साथ ही सभी जिलों में जानवरों की सुरक्षा और कल्याण के लिए समिति बनाने का भी फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस समिति के मुखिया डीएम होंगे और इसमें एसएसपी और सीडीओ भी शामिल होंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सावधान | प्रदेश में रोहिंग्यो ने की घुसपैठ, मुख्यमंत्री ने दिए कारवाई के निर्देश !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे