उत्तराखंड | महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, मिला आधा खाया शव
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र के गजरीजाल गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया । महिला का अधखाया शव जंगल से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लाक की ग्रामपंचायत ढिकोलिया की गजरीजाल गांव निवासी सावित्री देवी 26 जनवरी को नजदीक के गांव बालाचौड़ गई

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र के गजरीजाल गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया । महिला का अधखाया शव जंगल से बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लाक की ग्रामपंचायत ढिकोलिया की गजरीजाल गांव निवासी सावित्री देवी 26 जनवरी को नजदीक के गांव बालाचौड़ गई थी। काफी दिन बाद भी उसके नहीं लौटने पर गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, जिस पर गजरजाल-बालाचौड़ के बीच पैदल रास्ते में ग्रामीणों को वृद्धा का मफलर पड़ा हुआ दिखाई दिया।
उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते वृद्धा की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तीन फरवरी को गांव वालों को वृद्धा का अधखाया शव रेंज के सिविल जंगल में झाड़ियों के बीच पत्थरों के पास देखा।सूचना पर गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के वन कर्मियों और रिखणीखाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है।
youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे