दुबई में जिंदगी और मौत से जूझ रहे बलबीर को नहीं मिली मदद

  1. Home
  2. Country

दुबई में जिंदगी और मौत से जूझ रहे बलबीर को नहीं मिली मदद

दुबई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती उत्तराखंड के बरबीर कठैत को अभी तक भारतीय विदेश मंत्रालय से कोई मदद नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि बलबीर कठैत की मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 6 अगस्त को ट्विटर पर खासी सक्रिय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया


दुबई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती उत्तराखंड के बरबीर कठैत को अभी तक भारतीय विदेश मंत्रालय से कोई मदद नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि बलबीर कठैत की मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 6 अगस्त को ट्विटर पर खासी सक्रिय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वराज से बलबीर कठैत मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है। लेकिन दो दिन बाद भी बलबीर कठैत को मदद नहीं मिली है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरीश रावत के ट्वीट का ट्विटर पर जवाब तक नहीं दिया है। दुबई में उत्तराखंड के युवक की मदद के लिए रावत ने सुषमा से किया अनुरोध

गौरतलब है कि टिहरी जिले के घनसाली का रहने वाला युवक बलबीर दुबई में जिंदगी और मौत से झूल रहा है। पिछले पांच माह से पैरालाइज अटैक आने के बाद से ही बलबीर अस्पताल में भर्ती है। बलबीर की देखभाल कर रहे समाज सेवी रौशन ने बताया कि बलबीर के माता पिता का देहांत हो चुका है और उनके घर में सिर्फ दो बड़ा भाई हैं और उनकी भी आर्थिक हालात काफी खराब हैं, ऐसे में बलबीर को उसके इलाज और उसे भारत वापस लाने में सरकार की मदद की जरूरत है। समाज सेवी रोशन रतूड़ी ने वीडियो के जरिए उत्तराखंड सरकार से बलबीर की मदद का अनुरोध किया था, जिस पर मुख्यमंत्री रावत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर इस मामले का संज्ञान लेने को कहा था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे