राष्ट्रपति भवन के खाने में शामिल हुआ उत्तराखंड का मंडुवा और झंगोरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

राष्ट्रपति भवन के खाने में शामिल हुआ उत्तराखंड का मंडुवा और झंगोरा

पहाड़ी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंडुवे के खरीद पर बोनस का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्पादन पर सरकार बोनस दे ही रही है। उन्होंने जानकारी दी कि मंडुवा और झंगोरा अब राष्ट्रपति भवन के मैन्यू में भी शामिल हो चुका है। रावत ने कहा कि मंडुवा और


पहाड़ी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंडुवे के खरीद पर बोनस का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्पादन पर सरकार बोनस दे ही रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि मंडुवा और झंगोरा अब राष्ट्रपति भवन के मैन्यू में भी शामिल हो चुका है। रावत ने कहा कि मंडुवा और झंगोरा समेत अन्य पहाड़ी फसलों का समर्थन मूल्य जल्द घोषित किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मायके की दाल अरहर की कीमत के बराबर मैंने अपने मायके की दाल गहथ को पहुंचा दिया।

चमोली जिले के मैठाणा में आयोजित कृषि मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा चमोली जिला तेजी से विकास कर रहा है। जिले में जितने संस्थान होने चाहिए थे, सब खुल चुके हैं। कहा कि प्रयास है कि चमोली जिला कृषि का मॉडल बने। इसके लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे