बिना शर्त BJP में शामिल हुए बहुगुणा समेत कांग्रेस के नौ बागी

  1. Home
  2. Country

बिना शर्त BJP में शामिल हुए बहुगुणा समेत कांग्रेस के नौ बागी

उत्तराखंड में कांग्रेस से बगावत कर हरीश रावत सरकार को संकट में डालने वाले कांग्रेस के सभी नौ बागी नेताओं ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा मुख्यालय मे मीडिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत सभी नौ बागी नेता भारतीय जनता पार्टी में


उत्तराखंड में कांग्रेस से बगावत कर हरीश रावत सरकार को संकट में डालने वाले कांग्रेस के सभी नौ बागी नेताओं ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा मुख्यालय मे मीडिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत सभी नौ बागी नेता भारतीय जनता पार्टी में शमिल हो गए। (पढ़ें-कांग्रेस बागी अगर BJP में हुए शामिल, तो भाजपा में होगी बगावत !)

इन बागियों ने थामा भाजपा का दामन | पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, कुंवर प्रणव सिंह, अमृता रावत, प्रदीप बतरा, शैला रानी रावत और उमेश शर्मा

बिना शर्त हुई BJP में शामिल | उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत के खिलाफ विद्रोह करने वाले सभी 9 कांग्रेसी विधायक बिना शर्त बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि शक्ति परीक्षण के दौरान रावत के खिलाफ वोट डालने वाली कांग्रेस की बागी विधायक रेखा आर्य को भी बीजेपी में शामिल होना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं क्योंकि वह महाकुंभ में शामिल होने उज्जैन गई हैं।

बहुगुणा ने की PM मोदी की तारीफ | विजय बहुगुणा ने स्पष्ट किया कि बीजेपी में उनका प्रवेश किसी निजी लाभ के लिए नहीं बल्कि राज्य के हित में है। उन्होंने कहा कि वे राज्य के हितों के संरक्षण के लिए आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य विधानसभा भंग हो और तुरंत नये चुनाव कराने का आदेश दिया जाए क्योंकि हरीश रावत सरकार सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है और लोगों में भरोसा गंवा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बहुगुणा ने कहा कि वह बेहतरीन नेता हैं और उनकी सुशासन और विकास के प्रति कठोर प्रतिबद्धता है। हमें उनके नेतृत्व में भरोसा है और हम पिछले दो वर्ष में उनके काम एवं नीतियों से प्रभावित हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे