BJP ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की सूची से किया बाहर

  1. Home
  2. Country

BJP ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की सूची से किया बाहर

बीजेपी के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी के बागी तेवरों के बाद भाजपा ने वरुण को यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। वरुण ने मंगलवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में भाषण दिया था और अपनी ही केंद्र सरकार को


BJP ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की सूची से किया बाहर

बीजेपी के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी के बागी तेवरों के बाद भाजपा ने वरुण को यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। वरुण ने मंगलवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में भाषण दिया था और अपनी ही केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करते नजर आए थे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की थी उसमें भी वरुण गांधी का नाम नहीं जोड़ा गया था। इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए जारी सूची में उनका नाम शामिल तो किया गया लेकिन आखिरी नंबर पर। ये बात अलग है कि वरुण इस दौरान कहीं प्रचार करते नजर नहीं आए, यहां तक कि अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में भी वरुण नदारद हैं।

BJP ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की सूची से किया बाहर

अब बीजेपी ने यूपी में छठे और 7वें चरण के प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें फिर से वरुण गांधी को बाहर कर दिया गया है। वरुण की जगह पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि यूपी में तवज्जो नहीं मिलने से बीजेपी सांसद वरुण गांधी खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं और उनकी यह भड़ास इंदौर में जाकर निकली है। इंदौर के एक कार्यक्रम में वरुण ने सिस्टम पर जमकर हमला बोला। वरुण ने सिस्टम पर अल्पसंख्यकों के विकास में फेल होने का आरोप भी लगाया। वरुण गांधी ने इस कार्यक्रम में रोहित वेमुला के सुसाइड का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला का सुसाइड नोट पढ़कर उन्हें रोना आ गया। किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि देश में कर्ज वसूली में भेदभाव किया जा रहा है और अमीरों को तो रियायत दे दी जाती है, लेकिन गरीब को जान देनी पड़ती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे