बड़ा आरोप | बूट पॉलिश और कुत्ता घुमाने को बोलते हैं सेना के अधिकारी: जवान

  1. Home
  2. Viral News

बड़ा आरोप | बूट पॉलिश और कुत्ता घुमाने को बोलते हैं सेना के अधिकारी: जवान

बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों की शिकायत के बाद सेना का एक जवान भी सामने आया है। सेना के जवान का वरिष्ठ अधिकारियों पर सेवादारी का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 42 ब्रिगेड देहरादून में तैनात सेना के इस जवान का नाम यज्ञ प्रताप सिंह है। लांस नायक यज्ञ प्रताप


बड़ा आरोप | बूट पॉलिश और कुत्ता घुमाने को बोलते हैं सेना के अधिकारी: जवान

बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों की शिकायत के बाद सेना का एक जवान भी सामने आया है। सेना के जवान का वरिष्ठ अधिकारियों पर सेवादारी का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 42 ब्रिगेड देहरादून में तैनात सेना के इस जवान का नाम यज्ञ प्रताप सिंह है।

लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह का आरोप है कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी सेना के जवानों से अपने घर में सेवादारी करवाते हैं। घर के सारे काम करवाते हैं, जिनमें बूट पॉलिश से लेकर उनके कुत्ते को घुमाने तक का काम शामिल है। सेना के अधिकारियों के इस रवैये से परेशान यज्ञ प्रताप सिंह ने बीती 26 जून को इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर की थी।

बड़ा आरोप | बूट पॉलिश और कुत्ता घुमाने को बोलते हैं सेना के अधिकारी: जवान

यज्ञ प्रताप सिंह का कहना है कि एक फाइटर सोल्जर से सेना के अधिकारियों के घर में काम करवाना बंद होना चाहिए। उन्होंने अपने विडियो में कहा है कि सेना के अधिकारी जवानों का शोषण तक करते हैं।

यज्ञ प्रताप सिंह का आरोप है कि उसकी चिट्ठी के बाद पीएमओ से इस मामले को लेकर एक चिट्ठी सेना के अधिकारियों के पास आई, जिसके बाद से उसके वरिष्ठ अधिकारी लगाता उसे परेशान कर रहे हैं। उसको टार्चर किया जा रहा है और उसके कोर्ट मार्शल की तैयारी की जा रही है। सेना के इस जवान की पत्नी का आरोप है कि अधिकारियों ने यज्ञ प्रताप सिंह से उसका मोबाइल फोन तक छीन लिया है और कहीं बात नहीं करने दे रहे हैं।

वहीं यज्ञ प्रताप सिंह के इस वीडियो के सामने आने के बाद सेना की तरफ से इस पर कहा गया  कि इतनी बड़ी सेना में जवान की निजि शिकायत हो सकती है और हम उसकी शिकायत के समाधान की कोशिश कर रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे