देखिए वीडियो | 24 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, शुरु हुआ आवागमन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

देखिए वीडियो | 24 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, शुरु हुआ आवागमन

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कड़ी मशक्कत के बाद सीमा सड़क संगठन की टीम ने आखिरकार 24 घंटे के बाद बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया है। फिलहाल धीरे-धीरे गाडियों को रास्ते से निकाला जा रहा है। हाईवे खुलने से दोनों ओर फंसे सैंकड़ों श्रद्धालुओँ ने राहत की सांस ली है।अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक


चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कड़ी मशक्कत के बाद सीमा सड़क संगठन की टीम ने आखिरकार 24 घंटे के बाद बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया है। फिलहाल धीरे-धीरे गाडियों को रास्ते से निकाला जा रहा है। हाईवे खुलने से दोनों ओर फंसे सैंकड़ों श्रद्धालुओँ ने राहत की सांस ली है।अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

नीचे देखिए वीडियो –

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर बदरीनाथ हाईवे में हाथीपहाड़ में चट्टान से हाईवे पर पत्थर गिरने शुरू हो गए थे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे प्रशासन ने यात्री वाहनों को रोक दिया। दोपहर तीन बजकर 23 मिनट पर हाथीपहाड़ में अचानक चट्टान टूटकर गिरने के बाद हाईवे का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे हाथीपहाड़ में दोनों छोरों पर 500 से अधिक छोटे बड़े वाहन फंस गए थे जिसके बाद बदरीनाथ धाम में फंसे यात्रियों को फिलहाल वहीं रुकने के लिए कहा गया है, जबकि बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली आदि यात्रा पड़ावों पर रोका गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे