वीडियो – बस को बहा ले गई मलबे की बाढ़, नीचे थी गहरी खाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

वीडियो – बस को बहा ले गई मलबे की बाढ़, नीचे थी गहरी खाई

बागेश्वर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बागेश्वर में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा सामने आया जब बागेश्वर से अल्मोड़ा जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क पर चलते हुए अचानक पानी के साथ आए मलबे के साथ पहाड़ से नीचे खाई की तरफ गिरने लगी। पानी और मलबे का बहाव इतना तेज था की पूरी की


बागेश्वर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बागेश्वर में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा सामने आया जब बागेश्वर से अल्मोड़ा जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क पर चलते हुए अचानक पानी के साथ आए मलबे के साथ पहाड़ से नीचे खाई की तरफ गिरने लगी।

पानी और मलबे का बहाव इतना तेज था की पूरी की पूरी बस को चंद सेकेंडों में बहाकर ले गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद बस में सवार एक भी यात्री को खरोंच तक नहीं आई।

बताया जा रहा है कि बागेश्वर-बरेली NH 309A पर पौड़ी बैंड के पास एक KMOU की बस जा रही थी कि तभी सड़क पर फैले पत्थरों के मलबे वजह से पलटने लगी। बस में लगभग 20 से ज्यादा लोग सवार थे लेकिन इतने बड़ा हादसा होने के बावजूद भी सभी यात्री सुरक्षित है। बस करीब सड़क से 8 मीटर नीचे लुढ़की ओर उसके बाद आपदा रेस्क्यू टीम ,पुलिस मौके पर बस में सवार लोगो को निकालने का कार्य शुरू किया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

नीचे देखिए वीडियो-

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे