विजिलेंस ने जेई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

विजिलेंस ने जेई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

नैनीताल में विजिलेंस की टीम ने नगर पालिका के जेई को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल निवासी ठेकेदार दीवेंद्र थापा ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता में शिकायत दर्ज कराई थी, नगर पालिका के जेई ईश्वर सिंह रौतेला बिल बनाने के नाम पर उनसे बीज


विजिलेंस ने जेई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

विजिलेंस ने जेई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ानैनीताल में विजिलेंस की टीम ने नगर पालिका के जेई को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल निवासी ठेकेदार दीवेंद्र थापा ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता में शिकायत दर्ज कराई थी, नगर पालिका के जेई ईश्वर सिंह रौतेला बिल बनाने के नाम पर उनसे बीज हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है।

दीवेंद्र के मुताबिक उन्हें 14 वित्त की कार्य योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् नैनीताल में सीसी रोड और दीवार का टेंडर मिला था, जिसका कार्य दो माह पहले ही पूरा किया जा चुका है। दीवेंद्र ने बताया कि उन्होंने जेई ईश्वर सिंह रौतेला को कई बार नपाई एवं बिल बनाने के लिए कहा, लेकिन जेई ने एक लाख सत्तर हजार रुपये के बिल बनाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस से की।

विजिलेंस ने जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद रिश्वतखोर जेई को दबोचने के लिए योजना बनाई। योजना के मुताबिक आज दिवेंद्र नगर पालिका परिषद के कार्यालय में  जेई को रिश्वत की बीस हजार की रकम देने गया था, जैसे ही जेई ने दीवेंद्र से रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस की टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे