उत्तराखंड | विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 के ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए नियम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 के ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए नियम

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट) विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 उत्तराखंड टीम के लिए ट्रायल की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। बता दें कि सबसे पहले खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना होगा। आपको बता दें कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के लिए पंजीकरण व ट्रायल की तिथि व स्थान अलग-अलग निर्धारित किए हैं। क्रिकेट


उत्तराखंड | विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 के ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए नियम

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट) विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 उत्तराखंड टीम के लिए ट्रायल की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। बता दें कि सबसे पहले खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना होगा।

आपको बता दें कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के लिए पंजीकरण व ट्रायल की तिथि व स्थान अलग-अलग निर्धारित किए हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने खिलाड़ियों से आयु संबंधी गाइडलाइन के आधार पर ही आवेदन करने को कहा है। साथ ही दस्तावेज संबंधी गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई को भी चेताया है। पंजीकरण शुल्क 300 रुपये रखा गया है।

जानिए जरूरी बातें-

  • गढ़वाल में 16 व 17 सितंबर को सीएयू कार्यालय (राजपुर रोड) पंजीकरण होगा।
  • इसके अलावा 18 से 21 सितंबरतक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में पंजीकरण व ट्रायल होंगे।
  • कुमाऊं में 16, 17 सितंबर को हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी (काशीपुर) में पंजीकरण होगा।
  • इसके अलावा 18 से 20 सितंबर तक हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी में पंजीकरण व ट्रायल होगा।
  • फाइनल ट्रायल 22 से 24 सितंबर तक  दून क्रिकेट एकेडमी (कुआंवाला) में होगा।

उत्तराखंड | विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 के ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए नियम

ये हैं नियम – खिलाड़ी एक सितंबर 2003 के बाद पैदा हुआ हो। जन्म प्रमाणपत्र की अवधि पंजीकरण से दो साल पहले का कंप्यूटराइज्ड हो। वर्तमान स्कूल की अंतिम तीन एकेडमिक साल की प्रिंसिपल से सत्यापित अंकतालिका।स्कूल छोड़ने या 10वीं कक्षा न कर पाने पर स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापित अंतिम कक्षा की अंकतालिका व टीसी।

जरूरी जानकारी और इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क– क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से खिलाड़ियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गढ़वाल मंडल के लिए 9536682287 पर सुनील कुमार चौहान व कुमाऊं मंडल में 9758851484 पर दीपक मेहरा से संपर्क कर सकते हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे