#VIRAL NEWS | तो क्या फिक्स है मुलायम-अखिलेश का झगड़ा ?

  1. Home
  2. Viral News

#VIRAL NEWS | तो क्या फिक्स है मुलायम-अखिलेश का झगड़ा ?

यूपी में समाजवादी पार्टी में सियासी दंगल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनीतिक रणनीतिकार प्रफेसर स्टीव जार्डिंग का एक कथित ईमेल सामने आने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा फिक्स है ? शुक्रवार को मुलायम सिंह द्वारा बेटे अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव


यूपी में समाजवादी पार्टी में सियासी दंगल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनीतिक रणनीतिकार प्रफेसर स्टीव जार्डिंग का एक कथित ईमेल सामने आने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा फिक्स है ?

शुक्रवार को मुलायम सिंह द्वारा बेटे अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से बाहर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह कथित मेल सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि यह ईमेल 24 जुलाई को भेजा गया था। हालांकि इसकी प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

इस कथित ईमेल के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर किया गया। ईमेल में जो बातें लिखी गई हैं, उससे यह पता चलता है कि समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा फिक्स है। यह एक सोची समझी रणनीति है जिसके तहत चाचा (शिवपाल यादव) की कीमत पर अखिलेश की साफ छवि को और मजबूत बनाया जा रहा ताकि उन्हें भविष्य में पार्टी के नेता के रूप में प्रोजेक्ट किया जा सके।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब स्टीव एंड पार्टनर्स कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर अद्वैत विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने ऐसा कोई ईमेल भेजे जाने की बात से साफ इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘यह ईमेल फर्जी है जो पहले से झगड़े में उलझी पार्टी को और मुसीबत में डालने के लिए रिलीज किया गया है। पहली बात यह कि स्टीव ने सीएम अखिलेश के लिए इसी साल अगस्त से काम करना शुरू किया है, जबकि यह ईमेल 24 जुलाई को लिखा गया लगता है। साथ ही, मैं और स्टीव एसपी में किसी से संपर्क में नहीं हैं। हम सोशल मीडिया में इस जानकारी को रिलीज करने वाले वाले शख्स को कानूनी नोटिस देंगे और इस तस्वीर का स्रोत बताने को कहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे