#ViralNews | ऐसे जानें कहीं रिकार्ड तो नहीं हो रहा आपका फोन !

  1. Home
  2. Viral News

#ViralNews | ऐसे जानें कहीं रिकार्ड तो नहीं हो रहा आपका फोन !

नोटबंदी के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तैर रही हैं कि कई लोगों के फोन रिकार्ड किए जा रहे हैं और उनकी पूरी बाचतीच सुनी जा रही है। इस खबर के बाद से ही कई लोगों के होश उड़े हुए हैं। खासकर वे लोग जिनके पास कालाधन है और वे उसे ठिकाने लगाने


नोटबंदी के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तैर रही हैं कि कई लोगों के फोन रिकार्ड किए जा रहे हैं और उनकी पूरी बाचतीच सुनी जा रही है।

इस खबर के बाद से ही कई लोगों के होश उड़े हुए हैं। खासकर वे लोग जिनके पास कालाधन है और वे उसे ठिकाने लगाने के लिए फोन पर बातें कर रहे हैं।

खास बात ये है कि सोशल मीडिया में खूब शेयर किए जा रहे इस मैसेज में ये भी बताया गया है कि कैसे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन रिकार्ड तो नहीं हो रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है ये मैसेज –

बेहद जरूरी सूचनासावधान रहिए

आपका फोन नंबर ट्रेस पर है या नहीं.. इसे चेक करने के लिए *#62# डायल करें, अगर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर NOT FORWARDED लिखा है तो आपका मोबाइल नंबर ट्रेस नहीं किया जा रहा है।

अगर CALL FORWARD लिखा हो और एक नया नंबर SCREEN पर आए तो समझो आपका नंबर ट्रेस पर है यानि आप की सभी बातों को रिकॉर्डिंग हो रही है।

सही जानकारी के अभाव में लोग इस तरह से अपने फोन को चैक भी कर रहे हैं और इस मैसेज को सोश मीडिया ग्रुप में खूब शेयर कर रहे हैं।

लेकिन असल में इस तरह  फोन के ट्रेस होने का कोई लेना-देना नहीं हैं। साईबर एक्सपर्ट की मानें तो *#62# कमांड के जरिए एक सवाल पूछा जाता है कि इस वक्त आपके मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं और अगर हो रहा तो किस नंबर पर। मतलब ये साफ है कि इसका फोन ट्रेस होने से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए अगर आप भी ऐसे किसी मैसेस से आपको घबराने की जरुरत नहीं है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे