आखिर मिल गया वो स्कूटर, लोग बेवजह उनको बदनाम कर रहे हैं !

  1. Home
  2. Viral News

आखिर मिल गया वो स्कूटर, लोग बेवजह उनको बदनाम कर रहे हैं !

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 दिसंबर को देहरादून में केदारनाथ आपदा से जुड़े स्कूटर कांड के तार क्या छेड़े, ये मुद्दे एक बार फिर से प्रदेश की सियासत का केंद्र बिंदु बन गया है। सियासत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये मामला चटखारे ले लेकर वायरल होने लगा। सोशल मीडिया में इस बीच एक


प्रधानमंत्री मोदी ने 27 दिसंबर को देहरादून में केदारनाथ आपदा से जुड़े स्कूटर कांड के तार क्या छेड़े, ये मुद्दे एक बार फिर से प्रदेश की सियासत का केंद्र बिंदु बन गया है।

सियासत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये मामला चटखारे ले लेकर वायरल होने लगा। सोशल मीडिया में इस बीच एक पीले रंग के स्कूटर की तस्वीर खूब वायरल होने लगी।

इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा हुआ है कि, “लो भाइयों मिल गया 35 लीटर टंकी वाला स्कूटर लोग बेवजह उनको बदनाम कर रहे है ….वो तो भाजपा में जाते ही पवित्र हो गए बल”

ये मुद्दा इसलिए ज्यादा चर्चा में आया क्योंकि इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बोल ने उनके साथ ही मंच साझा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को असहज कर दिया। ये इसलिए क्योंकि इस स्कूटर कांड के वक्त बहुगुणा कांग्रेस में हुआ करते थे और प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। लेकिन समय की चाल के साथ बहुगुणा ने भाजपा का झंडा थाम लिया।

भष्टाचार पर मोदी के निशाने पर थी कांग्रेस, घायल हो गए विजय बहुगुणा

यहीं पर कांग्रेस को पीएम मोदी और भाजपा पर वार करने का मौका मिल गया और कांग्रेस ने बहुगुणा को लेकर मोदी और भाजपा पर हमला बोल दिया। ये तक कहा गया कि स्कूटर का तेल पीने वाले तो मोदी के साथ मंच पर ही थे लेकिन चौकीदार (मोदी) उन्हें पहचान नहीं पाए।

मंच पर ही थे स्कूटर का तेल पीने वाले, चौकीदार को पता ही नहीं चला: कुमार

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो अगले ही दिन इस मामले की जांच के आदेश दे दिए। तो वहीं घिरे बहुगुणा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उस वक्त इस मामले में हुई जाचं की रिपोर्ट मांगते हुए अपने ऊपर लगे दाग को धोने की कोशिश शुरु कर दी।

क्या था मामला | केदारनाथ में आपदा के वक्त सूबे के कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा थे। उस वक्त आपदा राहत कार्यों के खर्च पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी में सरकार की तरफ से बताया गया कि राहत एवं बचाव कार्य में गाडियों के रुप में स्कूटर का इस्तेमाल तक किया गया था। जिसको लेकर उस वक्त काफी हंगामा मचा था और भाजपा ने भी सरकार पर तीखे प्रहार किए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे