विराट बने ICC वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में इसलिए नहीं मिली जगह

  1. Home
  2. Sports

विराट बने ICC वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में इसलिए नहीं मिली जगह

भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार 18 मैच जीतने के बावजूद विराट कोहली को साल की आईसीसी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि उन्हें ऑल स्टार वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली को 12 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन


विराट बने ICC वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में इसलिए नहीं मिली जगह

भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार 18 मैच जीतने के बावजूद विराट कोहली को साल की आईसीसी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि उन्हें ऑल स्टार वनडे टीम का कप्तान चुना गया है।

कोहली को 12 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटर हैं, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का एक-एक क्रिकेटर है।

विराट बने ICC वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में इसलिए नहीं मिली जगह

आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और लेग स्पिनर इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों में शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और मिशेल स्टार्क को इसमें जगह मिली। इंग्लैंड के जोस बटलर और वेस्टइंडीज के सुनील नारायण भी टीम में हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीती सीरीज में 655 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने के बावजूद कोहली आईसीसी वर्ष 2016 की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके।

आईसीसी के कैलेंडर ईयर के मुताबिक यानि 14 सिंतबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 के बीच ये वोटिंग हुई, जिस दौरान विराट कोहली ने मात्र 8 टेस्ट खेले। उन्होंने 451 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एकमात्र अर्धशतक और एक दोहरा शतक जमाया। इस कार्यकाल के समय बहुत अधिक टेस्ट मुकाबले नहीं खेलने और बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया।
हालांकि विराट ने साल 2016 में कुल 12 मुकाबलों में 75 के शानदार औसत से 4 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 1215 रन बनाए हैं।

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट टीम में एकमात्र भारतीय है। टीम के कप्तान एलिस्टर कुक हैं, जिनका भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान के रूप में भविष्य अनिश्चित हो गया है। वॉर्नर और स्टार्क को दोनों टीमों में जगह मिली है।

आईसीसी वनडे टीम- 2016 : विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, जोस बटलर, मिशेल मार्श, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, कागिसो रबाडा, सुनील नारायण, इमरान ताहिर।

आईसीसी टेस्ट टीम-2016 : एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जो रूट, एडम वोजेस, जानी बैरिस्टो, बेन स्टोक्स, आर अश्विन, रंगाना हेराथ, मिशेल स्टार्क, डेल स्टेन, स्टीव स्मिथ।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे