उत्तराखंड के इस लाल को मिली भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान

  1. Home
  2. Sports

उत्तराखंड के इस लाल को मिली भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चीन में आयोजित होने वाले पहले ब्रिक गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तानी उत्तराखंड के विशेष भृंगुवंशी को सौंपी गई है। टीम में प्रदेश के दो अन्य खिलाड़ी भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश के यदुविंदर सिंह और अर्जुन सिंह को भारतीय टीम में चुना


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चीन में आयोजित होने वाले पहले ब्रिक गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तानी उत्तराखंड के विशेष भृंगुवंशी को सौंपी गई है। टीम में प्रदेश के दो अन्य खिलाड़ी भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश के यदुविंदर सिंह और अर्जुन सिंह को भारतीय टीम में चुना गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पहले बिक्र गेम्स का आयोजन 17 से 21 जून तक चीन के ग्वांगजो शहर में किया जाएगा। विशेष प्रशिक्षण के बाद बृहस्पतिवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। विशेष भृगुवंशी को इस वर्ष सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनकी कप्तानी में ही उत्तराखंड की टीम ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

देहरादून बास्केटबाल एसोसिएशन की महासचिव शैलजा असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के भारतीय टीम रवाना हो गई है।

प्रतियोगिता में पुरुष बास्केटबाल और महिला बालीवाल अंडर-20 और वुशू महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता राउंड रोबिन लीग फॉर्मेट पर खेली जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे