बागेश्वर में बच्चों ने दिया संदेश, मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर में बच्चों ने दिया संदेश, मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

बागेश्वर के नुमाइशखेत मैदान में मंगलवार को 1500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने कैंडिल संदेश से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। मैदान में विभिन्न स्कूल तथा डिग्री कॉलेज के बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर 18 इयर प्लस पंजीकरण श्रृंखला बनाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। डीएम मंगेश कुमार घिल्डियाल ने लोगों से शत प्रतिशत मताधिकार


बागेश्वर के नुमाइशखेत मैदान में मंगलवार को 1500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने कैंडिल संदेश से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया।

मैदान में विभिन्न स्कूल तथा डिग्री कॉलेज के बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर 18 इयर प्लस पंजीकरण श्रृंखला बनाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की।

डीएम मंगेश कुमार घिल्डियाल ने लोगों से शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा के लिए बच्चे अच्छा स्कूल, अपनी रुचि के विषय चुनते हैं, उसी प्रकार से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उपयुक्त प्रतिनिधि चुनना जरूरी है। सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उचित प्रतिनिधि को चुनने में सहयोग देना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे