पुरोला में सबसे कम तो धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

पुरोला में सबसे कम तो धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2017 के लिए मतदाताओं की संख्या के लिहाज से उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट सबसे छोटी और देहरादून की धर्मपुर सीट सबसे बड़ी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost उत्तरकाशी की पुरोला सीट कुल 67496 मतदाताओं के साथ राज्य की सबसे छोटी सीट


पुरोला में सबसे कम तो धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2017 के लिए मतदाताओं की संख्या के लिहाज से उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट सबसे छोटी और देहरादून की धर्मपुर सीट सबसे बड़ी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

उत्तरकाशी की पुरोला सीट कुल 67496 मतदाताओं के साथ राज्य की सबसे छोटी सीट है। वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी विधान सभी सीट देहरादून की धर्मपुर सीट है। इस पर पुरोला से करीब तीन गुना यानी 1,84,569 मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने संशोधित मतदाता सूची जारी की है। संशोधित मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 76,10,126 मतदाता हैं। इनमें 40,00,751 पुरुष, 36,09,190 महिला और 185 ट्रांस जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 75,12,559 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 97567 है।

पुरोला में सबसे कम तो धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता

राज्य में कुल 27 सीटों पर एक लाख से कम मतदाता संख्या है। वहीं, पांच सीटों पर मतदाता संख्या 1.50 लाख से ज्यादा है। राज्य में सर्वाधिक 115 ट्रांस जेंडर मतदाता हरिद्वार जनपद में हैं।

गौरतलब है कि वहीं राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के लिए निर्वाचन विभाग से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य में कुल 10854 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

BJP के इस गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी, जानिए किसने रोचक बनाया मुकाबला ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे