अच्छी ख़बर | राज्य शासन ने बढ़ाया होमगार्ड का मानदेय

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | राज्य शासन ने बढ़ाया होमगार्ड का मानदेय

राज्य शासन न होमगार्डों के मानदेय में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद होमगार्ड को इस माह से 350 की बजाए 400 रुपये रोजमर्रा के हिसाब से भुगतान मिलेगा। बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी हो गया। एडीजी राम सिंह मीणा ने बताया कि इससे करीब प्रदेश के 6411 होमगार्ड लाभांवित होंगे।


राज्य शासन न होमगार्डों के मानदेय में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद होमगार्ड को इस माह से 350 की बजाए 400 रुपये रोजमर्रा के हिसाब से भुगतान मिलेगा। बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी हो गया।

एडीजी राम सिंह मीणा ने बताया कि इससे करीब प्रदेश के 6411 होमगार्ड लाभांवित होंगे। कानून व्यवस्था के ड्यूटी के अलावा यातायात, प्रशासनिक कार्यों में भी होमगार्ड की सेवाएं ली जाती है।

होमगार्ड संगठन लंबे समय से मंहगाई के हिसाब से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहा है। पिछले साल दिसंबर माह में होमगार्ड निदेशालय भवन लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने होमगार्ड के मानदेय में 50 रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया था, लेकिन उस समय घोषणा पर अमल नहीं हो पाया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे