12 अगस्त को रियो में इतिहास रचने उतरेगा उत्तराखंड का लाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

12 अगस्त को रियो में इतिहास रचने उतरेगा उत्तराखंड का लाल

रियो ओलंपिक पर दुनिया की नजर है। भारत के 119 सदस्यीय दल पर भी करोड़ों देशवासियों की नजर है और भरोसा है कि भारतीय खिलाडी ओलंपिक में इस वर्ष सबसे ज्यादा पदक जीतकर देशवासियों की उम्मीद पर उतरेंगे। 12 अगस्त को देशवासियों के साथ ही उत्तराखंड की निगाहें चमोली के रहने वाले मनीष रावत पर


रियो ओलंपिक पर दुनिया की नजर है। भारत के 119 सदस्यीय दल पर भी करोड़ों देशवासियों की नजर है और भरोसा है कि भारतीय खिलाडी ओलंपिक में इस वर्ष सबसे ज्यादा पदक जीतकर देशवासियों की उम्मीद पर उतरेंगे। 12 अगस्त को देशवासियों के साथ ही उत्तराखंड की निगाहें चमोली के रहने वाले मनीष रावत पर होंगी। 12 अगल्त को मनीष ओलंपिक में 20 किमी. वॉक रेस में उतरेंगे।

20 किमी वॉक रेस में विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल उत्तराखंड के मनीष का बेस्ट प्रदर्शन 1 घंटा 18 मिनट 30 सेकेंड है जबकि विश्व रिकार्ड 1 घंटा 16 मिनट 57 सेकेंड का है। ऐसे में देशवासियों को मनीष से बड़ी उम्मीदें हैं कि मनीष इस बार अपने ही रिकार्ड को तोड़कर देश के लिए ओलंपिक में पदक जरूर हासिल करेगा।

मनीष की मां उर्मिला को भी पूरा यकीन है कि उनका बेटा ओलंपिक में पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन करेगा। ( पढ़ें- कैसे वेटर से ओलंपिक तक पहुंचा उत्तराखंड का लाल ? )

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे