उत्तराखंड की फिल्मों में काम करना चाहती हैं दिव्या दत्ता

  1. Home
  2. Entertainment

उत्तराखंड की फिल्मों में काम करना चाहती हैं दिव्या दत्ता

फिल्म ‘वीर जारा’ से लेकर ‘हिरोइन’ तक में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता उम्रभर अभिनय करना चाहती है। वे आज द्वितीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई उनकी फिल्म मोनिका (2011) के बाद दर्शकों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।


फिल्म ‘वीर जारा’ से लेकर ‘हिरोइन’ तक में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता उम्रभर अभिनय करना चाहती है। वे आज द्वितीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई उनकी फिल्म मोनिका (2011) के बाद दर्शकों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

दिव्या दत्ता ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया कि के नसीरूदीन शाह और अरसद वारसी के साथ इरादा फिल्म कर रही है नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ ‘बाबूमुशाय बंदूकबाज’ करी रही है। यही नहीं वे हॉलीवुड की भी एक फिल्म में काम कर ही है।

उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें मौका मिला तो वे उत्तराखण्ड की फिल्मों में भी काम करना चाहेंगी। देहरादून में चल रहे फिल्म फेस्टिवल के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों के उस एक्टर से मिलने का मौका मिलता है जिसकी वे फिल्म देख रहे होते है।

अपनी निजी जिंदगी के बारे में उन्होंने बताया कि वे भी आम लोगों की तरह छोटी छोटी चीजों में खुश होती है उन्हें देहरादून आ कर बंद टिक्की खाना, घूमना बहुत पसंद है जिंदगी को खुल कर जीने वाली व्यक्ति है।

कार्यक्रम में गायिका व मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड ऋषिता भी मौजूद रही। उन्होंने भी दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि वे अभी फिल्मों में नहीं आ रही है अभी उनका सारा फोकस गायिकी पर है। अभी उनकी तीन सिंगल एलबम आ रही है जिसमें से एक आशा भोसले के साथ है दो पंजाबी है जिसमें से एक टोनी काका के साथ है। उन्होंने भी यहां पर गढ़वाली गाने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि यदि मौका मिला तो वे जरूर उत्तराखण्ड की फिल्मों के लिए गाना चाहेंगी। कार्यक्रम के दौरान फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर  राजेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अभिनेता जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता, सतीश कौशिक, नवाब शाह, हेमंत पांडेय और फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा मौजूद रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे