BJP के आरोप पर बोले कुंजवाल, कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं भट्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

BJP के आरोप पर बोले कुंजवाल, कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं भट्ट

उत्तराखंड में हरीश रावत विधानसभा में विश्वास मत हासिल करके दोबारा से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। लेकिन लगता है कि बीजेपी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। भाजपा को लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष के कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यतका समाप्त करने के फैसले की वजह ही उसकी


उत्तराखंड में हरीश रावत विधानसभा में विश्वास मत हासिल करके दोबारा से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। लेकिन लगता है कि बीजेपी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। भाजपा को लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष के कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यतका समाप्त करने के फैसले की वजह ही उसकी हार का असल कारण है। शायद इसलिए ही भाजपा इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर लगातार निशाना साध रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक बार फिर से स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ जाकर बागी विधायकों की सदस्यता को समाप्त करने का फैसला लिया था। भट्ट ने कहा कि स्पीकर कुंजवाल ने पहले तो विधायकों की सदस्यता समाप्त की और अब जनता के बीच इस पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

वहीं भट्ट के आरोपों पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने नियमों के तहत ही सारे फैसले लिए और कोर्ट ने भी इसको सही ठहराया है। कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा करके अजय भट्ट कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने दल – बदल कानून के तहत कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की विधानसभा सदस्ता समाप्त कर दी थी। इसके खिलाफ बागी विधायकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें ना तो नैनीताल हाईकोर्ट से राहत मिली और ना ही सर्वोच्च न्यायालय से, जिसके चलते बागी विधायक 10 मई को शक्ति परीक्षण में भी वोट नहीं डाल पाए थे और 61 सदस्यों की विधानसभा में हरीश रावत ने विश्वास मत हासिल कर लिया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे