यहां देखिए सारे EXIT POLL एक जगह, “फिर एक बार, मोदी सरकार” !

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

यहां देखिए सारे EXIT POLL एक जगह, “फिर एक बार, मोदी सरकार” !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए सांतवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब सबकी निगाहें 23 मई के दिन पर है जब वोटों की गिनती होगी और सामेन आएगा कि क्या एक बार फिर जनता ने मोदी सरकार को जनादेश दिया है या फिर मोदी सरकार सत्ता से बेदखल


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए सांतवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब सबकी निगाहें 23 मई के दिन पर है जब वोटों की गिनती होगी और सामेन आएगा कि क्या एक बार फिर जनता ने मोदी सरकार को जनादेश दिया है या फिर मोदी सरकार सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

इससे पहले आज विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने शुरु हो गए हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि आखिर किसे जनता केंद्र की सत्ता की चाबी सौंप सकती है। हम आपको सभी एजेंसियों के एक्जिट पोल के नतीजे बताएंगे-

टाइम्‍स नॉऊ-वीएमआर | बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसके मुताबिक NDA को 306 सीट मिलेंगी। यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी और राज्‍य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी। इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

रिपब्लिक भारत-सी वोटर | रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्‍य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है।

रिपब्लिक/ जन की बात | एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्‍य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है।

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल | एनडीए को 339 से 365 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल सकता है तो यूपीए को 77 से 108 सीटें मिल सकती हैं जबकि 69 से 95 सीटें और सपा-बसपा 0 से 7 सीट जीत सकती हैं।

INDIA TV एग्जिट पोल | एनडीए को 300 सीटें, यूपीए को 120 सीटें, सपा-बसपा को 28 सीटें व अन्य को 94 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी-नीलसन एक्जिट पोल | सत्ताधारी एनडीए बहुमत से सिर्फ 5 सीटें दूर दिखाई दे रहा है, इसे 267 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं और कांग्रेस के खाते में 127 सीटें जाती दिख रही हैं। इसके अलावा अन्य को 148 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है।

NEWS18-IPSOS का एक्ज़िट पोल | बीजेपी को 276 सीट मिल सकती हैं। NDA को 336 सीटें मिल सकती हैं। इसके साथ ही यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

NEWS NATION का एक्ज़िट पोल | एनडीए को 282 से290 सीटें मिल सकती हैं तो यूपीए को 118 से126 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 130 से 138 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट का एग्जिट पोल | एनडीए को बहुमत से ज्यादा 298 सीट, यूपीए को 118 सीट व अन्य को 126 सीटें मिल सकती हैं।

NEWS24-चाणक्य एक्जिट पोल | 2014 में सबसे सही एक्जिट पोल के नतीजे दिखाने वाले NEWS24-चाणक्य की माने तो इस बार फिर मोदी सरकार बन रही है। एनडीए को 350 सीटें, यूपीए को 95 सीटें तो अन्य को 97 सीटें मिल सकती हैं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे