वीडियो- हरिद्वार में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, गंगा में हुआ विसर्जन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

वीडियो- हरिद्वार में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, गंगा में हुआ विसर्जन

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश भर की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ हुई। पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचारण के साथ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में अटल जी की अस्थियां विसर्जित कर दी


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश भर की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ हुई।

पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचारण के साथ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में अटल जी की अस्थियां विसर्जित कर दी गईं। अस्थि विसर्जन के निमित्त कर्म-कांड उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य, दामाद रंजन भट्टाचार्य, नातिन निहारिका भट्टाचार्य और भांजे भाजपा सांसद अनूप मिश्रा ने किया।

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस अस्थि कलश यात्रा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग शामिल थे।

नीचे लिंक पर क्लिक करके आप इसका पूरा देख सकते हैं-

इससे पहले रविवार सुबह वाजपेयी की बेटी नमिता और पोती निहारिका दिल्ली स्थित स्मृति स्थल पहुंची और वहां से पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थियों को एकत्रित किया।

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक माह का वेतन देंगे सभी भाजपा विधायक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे