केदरनाथ त्रासदी के चार साल | देखिए आपदा से पहले और बाद की तस्वीरें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदरनाथ त्रासदी के चार साल | देखिए आपदा से पहले और बाद की तस्वीरें

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदारनाथ में आज ही के दिन तीन साल पहले 16 जून को आई भयंकर त्रासदी में पूरा केदारनाथ तबाह हो गया था। केदार बाबा का चमत्कार ही था कि केदार बाबा के मंदिर को आंच तक नहीं आई लेकिन गांधी सरोवर से आया सैलाब केदारनाथ में सब कुछ बहा ले गया।


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदारनाथ में आज ही के दिन तीन साल पहले 16 जून को आई भयंकर त्रासदी में पूरा केदारनाथ तबाह हो गया था। केदार बाबा का चमत्कार ही था कि केदार बाबा के मंदिर को आंच तक नहीं आई लेकिन गांधी सरोवर से आया सैलाब केदारनाथ में सब कुछ बहा ले गया।

केदारनाथ यात्रा की शुरुआत जिस गौरीकुंड से होती है और यात्रा का पहला पड़ाव रामबाड़ा पूरी तरह तबाह हो गया था। केदारनाथ यात्रा में पहुंचे देशभर के हजारों श्रद्धालुओं की अपनी जान गंवानी पड़ी। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और चमोली जिले में लाखों लोग इस आपदा से प्रभावित हुए थे।

आईए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि 16 जून 2013 को आई आपदा से पहले और बाद की वो तस्वीरें, जो आपदा के रौद्र रूप को बिना कुछ बोले बयां करती हैं। तस्वीरें बोल रही हैं कि किस तरह एक रात में पूरा केदारनाथ तबाह हो गया।

केदारनाथ मंदिर की 16 जून से पहले और तबाही के बाद की तस्वीर
गौरीकुंड- जहां से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा शुरु होती है वहां कि 16 जून 2013 की और तबाही के बाद की तस्वीर
गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच यात्रा के अहम पड़ाव रामबाड़ा की 16 जून 2013 कई आपदा से पहले और बाद की तस्वीर
केदारनाथ मंदिर से ऊपर गांधी सरोवर की 16 जून 2013 के पहले और बाद की तस्वीर, जिसके टूटने से केदारनाथ में महा सैलाब आया था।
केदारनाथ घाटी की 16 जून 2013 से पहले और बाद की तस्वीर
आपदा के बाद कुछ ऐसे था केदारनाथ का नजारा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे