वीडियो | श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

वीडियो | श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार सुबह 10 बजे की अरदास के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। वहीं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। ट्रस्ट के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह दस बजे के बाद


उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार सुबह 10 बजे की अरदास के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। वहीं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। ट्रस्ट के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह दस बजे के बाद सवा बारह बजे खालसा अरदास होगी।


बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद | इस वर्ष चारधाम यात्रा की तरह हेमकुंड यात्रियों की संख्या में भी भारी वृद्धि की उम्मीद है। बीते वर्ष लगभग साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए थे। इस साल यह संख्या दोगुनी से ज्यादा होने की उम्मीद है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे