देखिए पाकिस्तानी पत्रकार की फनी रिपोर्टिंग, जमकर उड़ रहा है मजाक

  1. Home
  2. Viral News

देखिए पाकिस्तानी पत्रकार की फनी रिपोर्टिंग, जमकर उड़ रहा है मजाक

आपको याद होगा कि कुछ साल पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की फनी रिपोर्टिंग का वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो में चांद नवाब को ईद पर घर जाने वाले लोगों की वजह से ट्रेनों में भीड़-भाड़ की रिपोर्टिंग करते हुए बार-बार री-टेक करते हुए देखा जा सकता था। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी


देखिए पाकिस्तानी पत्रकार की फनी रिपोर्टिंग, जमकर उड़ रहा है मजाक

आपको याद होगा कि कुछ साल पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की फनी रिपोर्टिंग का वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो में चांद नवाब को ईद पर घर जाने वाले लोगों की वजह से ट्रेनों में भीड़-भाड़ की रिपोर्टिंग करते हुए बार-बार री-टेक करते हुए देखा जा सकता था।

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी पत्रकार का जो किरदार निभाया था, उसका नाम भी चांद नवाब ही था। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक औ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस रिपोर्टर का नाम है अमीन हफीज। अमीन वहां के जियो न्यूज चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते हैं। अली नाम से एक ट्विटर यूजर ने रिपोर्टर का एक विडियो ट्वीट किया है जिसे अब तक कई हिट्स और रिट्वीट्स मिल चुके हैं।

देखिए पाकिस्तानी पत्रकार की फनी रिपोर्टिंग, जमकर उड़ रहा है मजाक

करीब ढाई मिनट के इस विडियो में अमीन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मैच के टिकट के लिए कतार में लगे लोगों से बातचीत करते दिखते हैं। पाकिस्तान के घरेलू टी20 का फाइनल रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है। इसके टिकट 500 और 8000 रुपये के हैं। समस्या यह है कि 500 रुपये वाले टिकट खत्म हो चुके हैं और अब बस 8000 रुपये वाले टिकट बचे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हर कोई 500 रुपए की टिकट पाना चाहता है लेकिन बैंक बता रहा है कि वो खत्म हो चुके हैं। सिर्फ 8000 रुपए की कीमत वाले टिकट ही उपलब्ध हैं। इस दौरान रिपोर्टर का जोश देखते ही बनता है।

कतार में लोगों से 500-500 के नारे लगाते हुए रिपोर्टर भी पूरा साथ देता है बल्कि साथ ही डॉन्स भी करने लगता है। लाइन में लगा एक शख्स कहता है कि उसके पास 8,000 रुपए होते तो वो दूसरी शादी नहीं कर लेता। आप भी देखिए रिपोर्टर अमीन हफीज वीडियो में क्या-क्या करते हैं-

नौकरी पुलिस की लेकिन आवाज में गज़ब का जादू, सुनेंगे तो सच में फैन हो जाएंगे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे