वीडियो में देखें पौड़ी बस हादसे का खौफनाक मंजर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

वीडियो में देखें पौड़ी बस हादसे का खौफनाक मंजर

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की जान चली गई। हादसा रविवार सुबह नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ जहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 48 लोगों के मरने की


पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की जान चली गई।

हादसा रविवार सुबह नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ जहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 48 लोगों के मरने की सूचना है।

नीचे देखें विडियो-

इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि अभिलम्भ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। घायलों को नजदीकी अस्पतालों रामनगर, हल्द्वानी में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने फोन के माध्यम से इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों के हर संभव उपचार सुनिश्चित किया जाय। प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र, दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो चुके है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे