दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा: सेना प्रमुख

  1. Home
  2. Country

दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा: सेना प्रमुख

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कारगिल की लड़ाई के 20 साल पूरे होने पर कहा कि भारतीय सेना सीमा की रक्षा करने में सक्षम है। अगर दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि चीन की तरफ से कोई घुसपैठ


दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा: सेना प्रमुख

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कारगिल की लड़ाई के 20 साल पूरे होने पर कहा कि भारतीय सेना सीमा की रक्षा करने में सक्षम है। अगर दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि चीन की तरफ से कोई घुसपैठ नहीं की गई है।

रावत ने ‘कारगिल युद्ध के 20 साल बाद’ पर हुए एक सेमिनार में कहा कि कई कठिन परिस्थितियों में किए गए कई ऑपरेशन सहित कई बाधाओं के बावजूद, एक शानदार जीत हासिल करने पर बहादुर सेना और राष्ट्र को गर्व है।

बिपिन रावत ने आगे कहा कि भविष्य में होने वाले युद्ध और अधिक हिंसक हो जाएंगे जहां मानव कारक का महत्व कम रह जाएगा। हमारे सैनिक हमारी प्राथमिक संपत्ति हैं और रहेंगे। सेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य में होने वाले युद्ध तकनीकी युद्ध होंगे जिनसे व्यापक स्तर पर तबाही हो सकती है। सेना प्रमुख ने भविष्य में होने वाले युद्ध को ‘हाइब्रिड युद्ध’ का नाम दिया।

दुश्मन कोई हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा: सेना प्रमुख

डेमचोक में चीनी सैनिक आंदोलनों पर सेना प्रमुख ने कहा कि कोई घुसपैठ नहीं हुई है। चीनी सैनिक आते हैं और अपनी वास्तविक नियंत्रण की कथित रेखा पर गश्त करते हैं, हम उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।हम वास्तविक नियंत्रण की अपनी रेखा तक पहुंचने का प्रयास करते हैं जो हमें दी गई है।

सेना प्रमुख ने कहा कि डेमचोक सेक्टर में कुछ तिब्बतियों द्वारा जश्न मनाया जा रहा था तो उनको देखने के लिए चीनी सैनिक आ गए कि क्या हो रहा है। सब कुछ सामान्य है।

वीडियो देखने के लिए Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost                 

फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे