हम मायूस नहीं है, अंतिम लड़ाई हम ही जीतेंगे : हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

हम मायूस नहीं है, अंतिम लड़ाई हम ही जीतेंगे : हरीश रावत

सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगने के बाद उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम पूरे सम्मान के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो मेरी समझ है, गांव की भाषा में कहूं तो- मैं कल हाईकोर्ट द्वारा साबित मुख्यमंत्री था, इससे पहले बर्खास्त मुख्यमंत्री था और


सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगने के बाद उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम पूरे सम्मान के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो मेरी समझ है, गांव की भाषा में कहूं तो- मैं कल हाईकोर्ट द्वारा साबित मुख्यमंत्री था, इससे पहले बर्खास्त मुख्यमंत्री था और आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निवर्तमान  मुख्यमंत्री हूं। रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश अंतरिम आदेश है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मेरिट पर पर सुनवाई नहीं चाहते हैं, आदेश की कॉपी आने के बाद सुनवाई होगी। रावत ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इसकी मेरिट के आधार पर सुनवाई हो क्योंकि उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता के हालात हैं और इसके चलते उत्तराखंड का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के संचालन पर असर पड़ रहा है, उसमें थोड़ी सी गलती भारी पड़ सकती है। (पढ़ें- हरीश रावत को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई )

हरीश रावत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला करे ताकि राज्य से अनिश्तचित्ता के बादल छटें। कोर्ट के फैसले पर मायूसी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि हम मायूस नहीं हैं, हम सब एकजुट है, हमें पूरा भरोसा है कि अंतिम लड़ाई हम जीतेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे